आज हरतालिका तीज (Hartalika Teej) व्रत आज ही है, रवि योग के साथ ही इस शुभ और शुक्ल योग भी है. आज प्रात:व्रत और पूजा का संकल्प लिया जाता है. उसके बाद शुभ मुहूर्त में पूजा किया जाता है. यहां जानें व्रत और पूजा विधि की पूरी जानकारी।
आज 30 अगस्त को भाद्रपद माह की हरतालिका तीज (Hartalika Teej) व्रत को मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुरूप, हरतालिका तीज भाद्रपद शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है.,।
Photo by social media sitesइस दिन माता पार्वती, भगवान शिव और गणेश जी की पूजा अर्चना किया जाता हैं. सुहागन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं निर्जला व्रत रहती हैं., यह व्रत अन्य सभी अखंड सौभाग्य देने वाले व्रतों में सबसे कठिन है.।
कि तृतीया तिथि कल 29 अगस्त को दोपहर 03:20 बजे लगा है, और आज 30 अगस्त को दोपहर 03:33 बजे तक रहेगा,. आज रवि योग के शुभ और शुक्ल योग है.,,।
पूजा का मुहूर्त और शुभ योग
- तीज पूजा का समय: सुबह 05:58 बजे से लेकर सुबह 08:31 बजे तक है ।
- दोपहर पूजा का समय: 11:56 बजे से लेकर 12:47 बजे तक है।
- रवि योग: आज सुबह 05:58 बजे से लेकर रात 11:50 बजे तक है, फिर अगली सुबह 03:31 बजे से लेकर सुबह 05:58 बजे तक है,।
- शुभ योग: आज सुबह से रात 12:05 बजे तक है, उसके बाद शुक्ल योग प्रारंभ होगा।
ये भी पढ़ें : Ganesh chaturthi 2022 : गणेश चतुर्थी 2022: लालबागचा राजा का पहला लुक जारी किया देखें पूरी..?