OnePlus की पहली स्मार्टवॉच हुई सस्ती, हेल्थ और फिटनेस को मॉनिटर करने का नया लुक

वनप्लस ने सबसे पहली स्मार्टवॉच- OnePlus Watch की कीमत को कम किया है। कंपनी का पहला स्मार्टवॉच है। वनप्लस ने इसको पिछले वर्ष जुलाई में लॉन्च किया था। मिडनाइट ब्लैक और मूनलाइट सिल्वर कलर ऑप्शन वाली इस वॉच की कीमत 14,999 रुपये मात्र है।


कंपनी वॉच के मूनलाइट कलर वेरिएंट को 1 हजार रुपये का प्राइस को मेनस कर दिया है। अभी आप इसे 13,999 रुपये में खरीद पाएंगे नई प्राइज के साथ इस वॉच को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीद पाएंगे और इसके अलावा अमेजन इंडिया से भी खरीद पाएंगे ।


OnePlus की पहली स्मार्टवॉच हुई सस्ती, हेल्थ और फिटनेस को मॉनिटर करने का नया लुक


वनप्लस वॉच के फीचर्स और स्पेसिफि केशन्स


वॉच में कंपनी 454×454 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले के स्क्रैच रजिस्टेंट के लिए इसमें सफायर ग्लास कोटिंग दिया है। और इसमें कंपनी अमेजफिट में ऑफर वाला रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम को दे रही है। वॉच को फोन से कंपैनियन ऐप के साथ कनेक्ट करके मार्केट में उतारेगी।


वॉच में हेल्थ और फिटनेस के कई सारे आफ्सन दिए गए हैं। और इस वॉच में जॉगिंग और रनिंग के लिए भी ऑटोमैटिक डिटेक्शन फीचर को दिया है। और इसके अलावा यह वॉच यूजर स्लीप को मॉनिटर के साथ स्ट्रेस, ब्लड ऑक्सीजन लेवल हार्ट रेट काफी जांच करती है। वॉच में बिल्ट-इन जीपीएस को भी दिया गया है।


IP68 रेटिंग के साथ इस वॉच में पावरफुल बैटरी भी दी गई है। इस कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर बैटरी दो हफ्ते तक चल चलेगी । वनप्लस वॉच की कई खास फीचर दिया गया हैं। इस वॉच को आप वनप्लस टीवी के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। दिलचस्प यह है कि आप टीवी देखते हुए अगर आप सो गए तो यह वॉच ऑटोमैटिकली टीवी को ऑफ कर देगी।



ये भी पढ़ें : Nokia N73 को लॉन्च : कई सालों के बाद कंपनी ने मचाया तहलका, देखें 200 मेगा पिक्सल कैमरे के साथ अन्य फीचर्स की जानकारी



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ