Asia Cup: शाहीन अफरीदी ने नहीं मानी 'ससुर' शाहिद अफरीदी की नसीहत, अब चोट खाकर टीम से बाहर

पाकिस्तान के Shaheen Afridi Knee Injury: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अपने दामाद के बारे में और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की इंजरी पर बड़ा बयान दिया है। 



विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने वाले शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर कहा कि उसने पहले ही शाहीन को हिदायत दी थी, लेकिन वह नहीं माने । और गहरी चोट लगा बैठे। शाहीन को एशिया कप से बाहर कर दिया है, और यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बड़े ही सदमे लगा है।

Asia Cup: शाहीन अफरीदी ने नहीं मानी 'ससुर' शाहिद अफरीदी की नसीहत, अब चोट खाकर टीम से बाहर


क्या बोला था यह सुनते बोला था- डाइव मत लगाना, लेकिन माना नहीं


ट्विटर पर सेशन के दौरान एक फेन ने शाहिद अफरीदी से रिटायरमेंट से वापसी करने को कहा। उसने कहा- लाला, शाहीन तो इंजर्ड हैं। तो फिर आप ही रिटायरमेंट वापसी कर लो। और फिर इस पर शाहिद अफरीदी ने जवाब दिया- की मैंने उसको पहले भी सलाह दिया था कि तुम फास्ट बॉलर हो, डाइव मत लगाया करो इंजरी का खतरा हो सकता है। 



फिर बाद में मैंने सोचा वह अफरीदी ही है। बता दें कि शाहीन और शाहिद में बहुत गहरा रिश्ता है। शाहिद की बेटी के साथ अक्सा और शाहीन का निकाह होने वाला है।


एशिया कप से पहले ही पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका


बता दें कि पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने में चोट लगने के कारण आगामी एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला नहीं खेल पाएंगे। इसके बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि शाहीन को चार से छह सप्ताह आराम की जरूरत है। बोर्ड ने कहा है शाहीन टी20 एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ सात मैच की टी20 घरेलू श्रृंखला से बाहर कर दिए गए हैं।


28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान में भिड़ंत होगी 


वह माह अक्टूबर तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं, जब न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज है। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप भी होगा। शाहीन को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में टेस्ट के दौरान दाहिने घुटने में इंजरी हुई थी। 



दुबई के एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान का सामना 28 अगस्त होने वाला है। इस मैच में बेस्ट बॉलर के नहीं खेलने से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी खास तौर पर नाराज़ हुए हैं।


एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), 

शादाब खान, 

आसिफ अली, 

फखर जमान,

हैदर अली,

हारिस रऊफ, 

इफ्तिखार अहमद, 

खुशदिल शाह, 

मोहम्मद नवाज, 

मोहम्मद रिजवान, 

मोहम्मद वसीम जूनियर, 

नसीम शाह, 

शाहनवाज दहानी, 

उस्मान कादिर।


ये भी पढ़ें : भारत बनाम जिम्बाब्वे मेच में भारत ने 5 विकेट के साथ शानदार जीत हासिल किया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ