लगातार चौथी एकदिवसीय श्रृंखला जीतने के लिए उतरेगा भारत

भारतीय क्रिकेट टीम लगातार चौथी बार एकदिवसीय शृंखला को जीतने के लिए शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा एक दिवसीय मैच खेले जाएंगे। भारत इस समय तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से अपना बढ़त बनाए हुए है अगर इस मैच को जीत जाता है तो उसे 2-0 की बेहतरीन बढ़त हासिल हो जाएगी। यह केएल राहुल के बतौर कप्तान पहली विजयी श्रृंखला मानी जाएगी।


लगातार चौथी एकदिवसीय श्रृंखला जीतने के लिए उतरेगा भारत


आपको बता दें कि करीब तीन माह के बाद मैदान पर वापस लौटे राहुल इस मैच में ओपनिंग भी करते हुए दिख सकते हैं। वह पिछे वाले मैच में चौथे स्थान पर बैटिंग करने वाले थे मगर 189 रन के लक्ष्य को शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी ने ही पूरा कर लिया,


जिसके चलते उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया। अगस्त के अंत में होने वाले एशिया कप से पहले राहुल विकेट पर समय को बिताने के लिये पहले नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं ।


दूसरी तरफ, यदि शुभमन गिल को पारी की शुरुआत करने का अवसर अगर मिलता है तो वह इस स्थान को अपना सकते हैं। गिल ने पिछली चार पारियों में ओपनिंग करते हुऐ 64, 43, 98 और 82 के स्कोर बना लिए हैं, और वह भविष्य में भारत के ओपनर बनने के मजबूत दावेदार हो सकते हैं।


भारत के विपक्षी जिम्बाब्वे को अपने से बेहतर टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिये बल्लेबाजी से जुड़े हुए कुछ दिक्कतों का हल निकालना होगा। जिम्बाब्वे ने श्रृंखला में आने से पहले ही बांग्लादेश को टी20 और एकदिवसीय सीरीज में मात दिया था, लेकिन भारत के खिलाफ पहलेवाली मैच में टीम का रंग फीका पड़ गया।


बंगलादेश के खिलाफ पहले वनडे में शतक मारने वाले इनोसेंट काइया, तदीवनाशे मरूमानी, वेस्ले माधेवेरे और तकुद्ज़वनाशे काइटानो को पिच पर समय को बेतितकर मध्य क्रम के बल्लेबाजों मंच तैयार करके देखा । टीम को सिकंदर रज़ा और रायन बर्ल से भी पूरी उम्मीद है ।


दीपक चहर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी के खिलाफ जिम्बाब्वे की मानसिकता उनके लिये निर्णायक होगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ